जगतमाता : लघुकथा (दिलीप कुमार)

कथा-कहानी लघुकथा

दिलीप 1117 1/19/2019 12:00:00 AM

  • दिलीप कुमार की ​ लेखकीय संवेदनशीलता का छोटा प्रमाण है उनकी यह लघुकथा॰॰॰॰॰ 'जगतमाता'   

  •  जगतमाता

  • आज काली बहुत खुश है। काली के चार बच्चों में से जीवित बचा गोलू अब बिना लड़खड़ाये चलने लगा है। ये तो काली ही जानती है कि उसने कड़कड़ाती ठंड, खूंखार कुत्तों, खुले नालों और सीवर तथा सड़क पर बेलगाम दौड़ते वाहनों से गोलू को कैसे कैसे बचाकर रखा है। अब गोलू, अपनी माँ के पीछे पीछे दौड़ता है, उछलता-कूदता है, अटखेलियाँ करता है और दूसरे कुत्तों पर भौंकता भी है। काली, आज गोलू को गाँव दिखाने ले जा रही है। वो गली, वो घर जहाँ से रोटी मिलने की उम्मीद होती है और वो गली भी जहाँ जाना खतरनाक है क्योंकि वो दूसरे कुत्तों का क्षेत्र है। काली, सबसे पहले गोलू को गांव के मंदिर में लेकर आई है। आरती का समय है, मंदिर भक्तों की भीड़ से अटा पड़ा है, देवी की प्रतिमा के सामने आँख बंद किये भक्त आरती में मग्न हैं। इत्र, धूप और फूलों से मंदिर महक रहा है। देवी की प्रतिमा का रूप अत्यंत भव्य और मातृत्व सुख देने वाला है। सिर को सोने सी चमक वाला मुकुट और फूलों की माला गले को शुशोभित कर रही है, खुले केश और शस्त्र धारण किये अष्ट भुजायें, प्रतिमा को विराटता प्रदान किये हुए हैं। देवी का शेर, आज्ञाकारी पुत्र की भांति देवी के पैरों में बैठा है। पूरा मंदिर ढोल, मजीरों, चिमटों और भक्तों की तालियों से गूँज रहा है। माँ, ये किसकी मूर्ति है? बेटा, जैसे मैं तेरी माँ हूँ वैसे ही ये सारी दुनियाँ की माँ हैं। सारी दुनियाँ की? हाँ मेरे बेटे, ये जगतमाता हैं। माँ, ये क्या करती हैं? बेटा, ये सबकी रोटी का इंतजाम करती हैं, सबकी रक्षा करती हैं। सबकी? हाँ बेटा, सबकी। जिंदगी और मौत इन्हीं के हाथों में है, इनकी इच्छा के बिना कुछ भी नहीं होता। गोलू की आँखें मूर्ति पर गढ़ गई मानो मन ही मन गोलू देवी से कुछ माँग रहा हो। अब उसे रोटी के लिए माँ के साथ घर घर घूमना नहीं पड़ेगा, अब उसे किसी कुत्ते से डरना नहीं पड़ेगा और पता नहीं क्या क्या ख्याल गोलू के दिमाग में तैरने लगे। आरती पूरी होते ही माता के जयकारे लगने लगे, प्रसाद बांटने की तैयारी होने लगी कि मंदिर के एक कोने से कोई आवाज़ आई और अचानक मंदिर में भगदड़ मच गई, लोग बाहर की ओर भागने लगे। ढोल, मंजीरे, चिमटे और तालियों की आवाज़ चीखों में बदल गई, लोग एक दूसरे को धकेलते-कुचलते दौड़ रहे थे। भीड़ के रेले ने काली को मंदिर के दरवाज़े तक पहुंचा दिया, लेकिन गोलू वहीं मंदिर के अंदर रह गया। गोलू, माँ को पास ना पाकर घबराया गया और डरके मारे कांपता हुआ चीखने लगा। गोलू की आँखें अब देवी को नहीं बल्कि अपनी माँ को ढूंढ रही थीं लेकिन उसे लोगों के पैरों के अलावा कुछ दिखायी नहीं दे रहा था। काली भी गोलू को भीड़ में ढूंढ रही थी। काली बिलबिला रही थी, परेशान थी कि गोलू अभी बहुत छोटा है और उसका इकलौता बच्चा भी। काली, कभी इस कोने से तो कभी उस कोने से मंदिर में घुसने की कोशिश करती रही लेकिन हरबार की तरह निराशा ही हाथ लगी। काफ़ी जद्दोजहद और मशक्कत के बाद आखिर काली मंदिर के अंदर पहुँच ही गई। भीड़ भी अब कम होती जा रही थी। बदहवास काली इधर उधर मंदिर में घूम रही थी तभी उसकी नज़र गोलू पर पड़ी, गोलू ज़मीन पर पड़ा कराह रहा था जिसके मुँह से खून बह रहा था। काली दौड़कर गोलू के पास पहुँची, काली को देखते ही गोलू की आँख से आँसू बहने लगे। काली भी अपने इकलौते बेटे को इस हालत में देख अपने आँसू रोक न सकी। गोलू, लगातार दर्द से कराह रहा था और काली कभी गोलू के चारों ओर घूमने लगती तो कभी गोलू को चाटती। गोलू का कराहना अब सिसकियों में बदल गया, सिसकियाँ भी ज्यादा देर तक गोलू का साथ न दे सकीं और धीरे धीरे सिसकियाँ खामोशी में बदल गईं, गोलू की खुली आँखें जगतमाता को घूरती रहीं।

दिलीप द्वारा लिखित

दिलीप बायोग्राफी !

नाम : दिलीप
निक नाम :
ईमेल आईडी :
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.