स्त्री अधिकारों का 'मौन अनुबंध' कविता समीक्षा (गणेश गनी)

कविता पुस्तक समीक्षा

गणेश गनी 1311 4/29/2019 12:00:00 AM

हिंदी साहित्य में ऐसे धूर्त साहित्यकार भतेरे हैं जो स्त्री विमर्श की आंच पर अपनी साहित्यिक रोटियां तो सेकते हैं, जो महिलाओं पर केंद्रित कविताएँ तो लिखते हैं, जो महिला विशेषांक भी निकालते हैं और सम्मेलनों में जाकर भाषण झाड़ते हैं कि उनसे बड़ा औरतों का संरक्षक कोई और है ही नहीं, परन्तु असलियत कुछ और ही होती है और वो यह कि उनके विचार इन सबसे एकदम उलट होते हैं। इनकी मानसिकता तब और भी उजागर हो जाती है जब ये दारूबाज पार्टियों में अपनी घिनौनी सोच को जगज़ाहिर करते हैं। दरअसल हमारे समाज में अब भी स्त्रियों को वो सम्मान और हक अभी नहीं मिले हैं, जिनकी वे वास्तव में हकदार हैं। आज भी अधिकतर चालाक पुरुष उसे अपनी सम्पति से अधिक कुछ नहीं समझते। कवयित्री भावना मिश्रा की अधिकतर कविताएँ ऐसी मानसिकता पर गज़ब की चोट करती हैं। भावना मिश्रा ने पुरुष मानसिकता की कलई शानदार तरीके से खोली है-

स्त्री अधिकारों का 'मौन अनुबंध' 
{भावना मिश्रा }

हिंदी साहित्य में ऐसे धूर्त साहित्यकार भतेरे हैं जो स्त्री विमर्श की आंच पर अपनी साहित्यिक रोटियां तो सेकते हैंजो महिलाओं पर केंद्रित कविताएँ तो लिखते हैंजो महिला विशेषांक भी निकालते हैं और सम्मेलनों में जाकर भाषण झाड़ते हैं कि उनसे बड़ा औरतों का संरक्षक कोई और है ही नहींपरन्तु असलियत कुछ और ही होती है और वो यह कि उनके विचार इन सबसे एकदम उलट होते हैं। इनकी मानसिकता तब और भी उजागर हो जाती है जब ये दारूबाज पार्टियों में अपनी घिनौनी सोच को जगज़ाहिर करते हैं। दरअसल हमारे समाज में अब भी स्त्रियों को वो सम्मान और हक अभी नहीं मिले हैंजिनकी वे वास्तव में हकदार हैं। आज भी अधिकतर चालाक पुरुष उसे अपनी सम्पति से अधिक कुछ नहीं समझते। कवयित्री भावना मिश्रा की अधिकतर कविताएँ ऐसी मानसिकता पर गज़ब की चोट करती हैं। भावना मिश्रा ने पुरुष मानसिकता की कलई शानदार तरीके से खोली है-

तुम कहते हो
तुम मुझे स्वर्ग दोगे
इस कहने के पीछे
एक अनकहा अनुबंध है
कि मैं स्वीकार कर लूँ तुम्हें
इस स्वर्ग का निर्विवाद ईश्वर

तुम मुझे सुरक्षा देने की बात करते हो
और फिर से थमा देते हो मेरे हाथों में
एक मौन अनुबंध का लिफ़ाफ़ा
जो इस सुरक्षा के बदले मांगता है
पूर्ण समर्पण


आज तुम हर मंच पर चढ़कर
चीख रहे हो मेरी स्वतंत्रता के हक में
और तुम्हारी इस चीख के पृष्ठ में
मैं सुन रही हूँ एक और अनुबंध की अनुगूंज
कि मुझे आजीवन रहना होगा
शतरंज का इक मोहरा


तुम्हारी अदम्य इच्छा है कि
तुम मुझे अपने बराबर का दर्जा दो
आखिर तुम आज के पुरुष हो
खुले विचारों वाले प्रगतिशील 
और मैं सदैव प्रत्यक्ष के परे विचरने वाली
अंतिम किवाड़ की टेक लिए खड़ी 
सूंघ रही हूँ फिर एक घातक अनुबंध
तुम्हारे बराबर आने के लिए
मुझे छोड़नी होगी
अपनी तिर्यक रेखा की प्रवृत्ति
जो काटती है तुम्हारे रास्ते
और अस्वीकार करती है तुम्हारे
समान्तर चलना


अपनी उदारता की कैंची से
मेरे पंख कतरने वाले तुम्हारे इन अनुबंधों
को नकारती हूँ मैं
मेरे पंख सलामत रहे तो
मैं खुद तलाश लूंगी अपना आकाश।

यह भी एक बड़ी विडम्बना ही कही जा सकती है कि स्त्री ने जब भी अपने हकों की बात की होगीउसकी आवाज़ दबा दी गई। कइयों ने खुलकर विद्रोह भी किया होगा मगर पुरुषों ने कुचलने में देरी नहीं की। कवयित्री भावना मिश्रा ने ठीक ही कहा अपने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कि स्त्री तो एक पराधीन इकाई ही है-

लो डाल दिए हैं मैंने हथियार
और स्वीकार कर ली है हार
इस युद्ध में
और साथ ही
भविष्य में संभावित सभी युद्धों में
मैं पराजित ही हूँ
क्योंकिमैंने जन्म लिया है
बेटीबहनपत्नी और माँ बनने के लिए
मैं हूँ
इस सृष्टि की पराधीन इकाई। 

एक स्त्री का मनोबल अधिक ऊँचा होता है और सहनशक्ति पुरुष के मुकाबले कहीं अधिक। एक स्त्री यदि ठान ले तो कुछ भी कर सकती है।
एक बड़ी अनूठी कहानी है। कहते हैं कि अशोक के जीवन में एक अद्भुत घटना घटी। कहना मुश्किल है कि कहां तक सच है। लेकिन बात बड़ी गहरी है। वर्षा के दिन हैं और एक शाम पाटलीपुत्र में अशोक गंगा के किनारे खड़ा है। भयंकर बाढ़ आई है गंगा में। सीमाएं तोड़कर गंगा बह रही है। बड़ा विराट उसका रूप है। भयंकर तबाही मचा रखी है। अशोक खड़ा है अपने अमात्यों और मंत्रियों के साथ। उसने कहाक्या यह संभव हैक्या कोई ऐसा उपाय है कि गंगा उलटी दिशा बह सके यानी स्रोत की ओर!
अमात्यों ने कहा- असंभव और अगर चेष्टा भी की जाए तो अति कठिन है।
एक वेश्या भी अशोक के साथ गंगा के किनारे आ गई है। 
वह नगर की सब से बड़ी वेश्या है। उन दिनों में वेश्याएं भी बड़ी सम्मानित होती थीं। वह नगरवधू है। उस वेश्या का नाम हैबिंदुमति। वह हंसने लगी और उसने कहाअगर आप आज्ञा दें तो मैं इसे उलटा बहा सकती हूं।
अशोक चौंका। उसने कहाक्या ढंग हैक्या मार्ग है इसको उलटा बहाने कातेरे पास ऐसी कौन-सी कला है?
उसने कहामेरी निजता का सत्य! मेरे जीवन का सत्य मेरा सामर्थ्य है। मैंने उसका कभी उपयोग नहीं किया। बड़ी ऊर्जा मेरेजीवन के सत्य की मेरे भीतर पड़ी है। 
अगर आप कहेंतो यह गंगा उलटी बहेगीमेरे कहने से।इसका मुझे पक्का भरोसा है क्योंकि मैं अपने सत्य से कभी भी नहीं डिगी। 
सम्राट को भरोसा न आया। वेश्या ने अपनी आंखें बंद कीं और गंगा उलटी बहने लगी। सम्राट तो चरणों पर गिर पड़ा वेश्या के। और उसने कहा-
बिंदुमति! हमें तो कभी पता ही न चला कि तू वेश्या के अतिरिक्त भी कुछ और है। यह राजयह रहस्य तूने कहां सीखायह तो बड़े सिद्ध पुरुष भी नहीं कर सकते हैं।
वेश्या ने कहामुझे सिद्ध पुरुषों का कोई पता नहीं। मैं तो सिर्फ एक सिद्ध वेश्या हूं और यही मेरे जीवन का सत्य है।
अशोक ने पूछाक्या है तेरे जीवन का सत्य! 
उसने कहामेरे जीवन का सत्य इतना है कि मैं जानती हूं कि वेश्या होना ही मेरे जीवन की शैली है। यही मेरी नियति है। अन्यथा मैंने कभी कुछ और होना नहीं चाहा। अन्यथा की चाह ही मैंने कभी अपने भीतर नहीं आने दी। मैं समग्र सिर से लेकर पैर तक वेश्या हूं। मैंने वेश्या के धर्म से कभी मुख नहीं मोड़ा।
अशोक ने पूछाक्या है वेश्या का धर्मपागलमैंने कभी सुना नहीं कि वेश्या का भी कोई धर्म होता है। हम तो वेश्या को अधार्मिक समझते हैं और यही मैं मानता था कि तू भले ही कितनी भी सुंदर है लेकिन तेरे भीतर एक गहरी कुरूपता है। तू शरीर को बेच रही हैसौंदर्य को बेच रही है। इससे घटिया तो कोई व्यवसाय नहीं!
वेश्या ने कहाव्यवसाय छोटे और बड़े नहीं होते। यह व्यवसायी पर सब निर्भर करता है। मेरे जीवन का सत्य यह है कि मेरे गुरु जिसने मुझे वेश्या होने की शिक्षा और दीक्षा दीउसने मुझे कहा-
केवल एक सूत्र सम्हाले रखनातो तेरा मोक्ष कभी तुझसे छिन नहीं सकता। और वह सूत्र यह है कि चाहे धनी आएचाहे गरीब आएचाहे शूद्र आएचाहे ब्राह्मण आएचाहे सुंदर पुरुष आएचाहे कुरूप पुरुष आएचाहे जवान आएचाहे कोढ़ी आएरुग्ण आएजो भी तुझे पैसे देतू पैसे पर ध्यान रखना और व्यक्तियों के साथ समान व्यवहार करना। तू तटस्थ रहना। तेरा काम है पैसा लेना। बसबात खतम हो गई। बाकी कोई भी आएतू समभाव रखना। 
और मैंने उसी सूत्र को सम्हाला है। मैंने न तो कभी किसी के प्रति प्रेम कियान लगाव दिखायान आसक्ति बनाईन मोह किया। न मैंने कभी किसी से घृणा की। मैं दूर तटस्थ खड़ी रही हूं।
एक स्त्री अपना जीवन दूसरों को पूरी तरह से समर्पित कर देती है। इनमें अद्भुत सहनशीलता होती है। एक नारी में असीमित शक्ति होती है फिर भी उसे समाज में अबला ही समझा जाता है। पुरुषों ने हमेशा महिलाओं को बन्धन में डाल रखाउन्हें केवल वस्तु समझा और कभी आज़ादी नहीं दी। पुरुष घर से बाहर बिना बताए जा सकता हैरात को न भी लौटे तो कोई फर्क नहीं पड़ताएक दिन के लिए घर से कहीं जाता है तो उसे इतनी आज़ादी है कि एक से अधिक दिनों तक भी बाहर रह सकता है। जबकि एक महिला को आज भी इतनी आज़ादी है क्यातो फिर बराबरी का ढोंग क्योंपुरुषों ने हमेशा से महिलाओं पर सन्देह किया है। वह तो प्रेम भी शर्तों पर करता है। जबकि प्रेम बन्धन नहीं मुक्ति है। कवयित्री ने ऐसी पीड़ाओं और अत्याचारों को अभिव्यक्त किया है-

छील डालना उसे आख़िरी परत तक
रोजाना अपने
छोटे छोटे अनवरत प्रहारों से,
जो एक बार में तोड़ न सको
किसी स्वाभिमानी स्त्री की
रीढ़ की हड्डी
समाज ने तुम्हें किया है पारंगत इस कला में
कि रिश्तों की छेनी के आलम्ब पर
बेदर्दी से चलाये जाओ अपने अधिकारों की हथौड़ी.
हाँतुम रत रहो अपने इस महान उद्देश्य में..
ये मूर्ख औरतें कभी न समझ सकेंगीं
कि इस दुनिया का हर पुरुष एक महान कलाकार है
जो निरंतर गढ़ रहा है
अपने संबंधों की परिधि में
आने वाली प्रत्येक स्त्री को।

यदि औरतें अपने अधिकार मांगे या बराबरी का व्यवहार चाहे तो ऐसी औरतें बुरी औरतें कहलायी जाने लगती हैं। भावना की कविताएँ अलग और सच्चा स्त्री विमर्श खड़ा करने में समर्थ हैं-

उन्हें बुरी लगती हैं आलसी औरतें
मिट्टी के लोंदे सी पड़ी
उन्हें बुरी लगती हैं
कैंची की तरह जबान चलाती औरतें
जिनके बोलने से घुलने लगता है कानों में पिघला शीशा
उन्हें बुरी लगती हैं
प्रतिरोध करने वाली औरतें
जैसे खो चुकी हों
सारे स्त्रियोचित गुण
छोटे कपड़े पहनने वाली औरतें
भी उन्हें बुरी लगती हैं
कि जिस्म उघाड़ती फिरती हैं
दुनिया भर में
लेकिन..
उन्हें सबसे ज्यादा बुरी लगती हैं वे औरतें
जो उघाड़ कर रख देती हैं अपनी आत्मा को
न सिर्फ घर में
बल्कि घर से बाहर,
देशसमाज और दुनिया के मुंह पर
खोल के रख देती हैं दोमुँही रवायतों की कलई।


 - प्रतीकात्मक चित्र गूगल से साभार 

गणेश गनी द्वारा लिखित

गणेश गनी बायोग्राफी !

नाम : गणेश गनी
निक नाम : गणेश
ईमेल आईडी : gurukulngo@gmail.com
फॉलो करे :
ऑथर के बारे में :

गणेश गनी की कविताएं हिंदी साहित्य में अपनी दमदार उपस्थिति के साथ एक ताज़गी और पहाड़ की शांत- सी आबोहवा की मानिंद मन को सुकून देने वाले एहसास के साथ पढ़े जाने का आग्रह करती हैं। नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने वाले कवियों की भीड़ में गणेश गनी अपनी जादुई भाषा के कारण सबसे अलग पहचाने जा सकते हैं।भाषा, शिल्प और शैली गनी की कविताओं की खास पहचान है। बिंबों में ताज़गी के अलावा अनुभवों में गज़ब का आकर्षण भी है।गणेश गनी एक प्रतिबद्ध कवि हैं और उनकी स्वाभाविक संवेदना किसान और श्रमशील वर्ग के प्रति तो है ही साथ ही साथ पर्यावरण को लेकर भी उनकी चिंता तमाम कविताओं में जाहिर होती रहती है।
गणेश गनी दरअसल उस हिंदी कविता का प्रतिनिधित्व करते हैं जो बहुत चुपचाप परिवर्तित और विकसित हो रही है। लोक-राग और लोक-आग के कवि गणेश गनी लोक-संघर्ष और जिजीविषा के द्वंद्व के रचनाकार हैं। गणेश की कविताओं की सघनता को इस संकलन से गुजरते हुए आसानी से महसूस किया जा सकता है।
रों, ब्लॉग, दूसरी हिंदी, कविता प्रसंग आदि में प्रकाशित हो चुकी हैं तथा आकाशवाणी शिमला से कविताएँ प्रसारित हो चुकी हैं। हिमतरु पत्रिका ने गणेश गनी की कविताओं पर एक विशेषांक भी प्रकाशित किया है।
गणेश गनी की कविताएं हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं वसुधा, पहल, समावर्तन, बया, सदानीरा, अकार, आकण्ठ, वागर्थ, सेतु, विपाशा, हिमप्रस्थ, लोकविमर्श, लहक, मणिका, बयान, अविराम सहित्यिकी, समकालीन अभिव्यक्ति, साहित्य गुंजन, दुनिया इन दिनों, सृजन सरोकार, संयोग साहित्य, समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहीं हैं

अपनी टिप्पणी पोस्ट करें -

एडमिन द्वारा पुस्टि करने बाद ही कमेंट को पब्लिश किया जायेगा !

पोस्ट की गई टिप्पणी -

हाल ही में प्रकाशित

नोट-

हमरंग पूर्णतः अव्यावसायिक एवं अवैतनिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक साझा प्रयास है | हमरंग पर प्रकाशित किसी भी रचना, लेख-आलेख में प्रयुक्त भाव व् विचार लेखक के खुद के विचार हैं, उन भाव या विचारों से हमरंग या हमरंग टीम का सहमत होना अनिवार्य नहीं है । हमरंग जन-सहयोग से संचालित साझा प्रयास है, अतः आप रचनात्मक सहयोग, और आर्थिक सहयोग कर हमरंग को प्राणवायु दे सकते हैं | आर्थिक सहयोग करें -
Humrang
A/c- 158505000774
IFSC: - ICIC0001585

सम्पर्क सूत्र

हमरंग डॉट कॉम - ISSN-NO. - 2455-2011
संपादक - हनीफ़ मदार । सह-संपादक - अनीता चौधरी
हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, तैयबपुर रोड,
निकट - ढहरुआ रेलवे क्रासिंग यमुनापार,
मथुरा, उत्तर प्रदेश , इंडिया 281001
info@humrang.com
07417177177 , 07417661666
http://www.humrang.com/
Follow on
Copyright © 2014 - 2018 All rights reserved.